• pressclubrpc@gmail.com
  • +91 9993444343 & +91 8319455855

रतलाम प्रेस क्लब का एक अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। यूं तो संस्था का पंजीयन तो 1993 में हुआ लेकिन इसकी नींव 70 के दशक (1977-78) में ही डल चुकी थी। इसकी नींव रखी थी श्री प्रकाश उपाध्याय, श्री शरद जोशी, श्री रवींद्रनाथ भट्ट, श्री मोहन व्यास, श्री बाबूभाई काज़ी और श्री इंदर तिवारी ने। इनमें से कई वरिष्ठ साथी अब इस दुनिया में नहीं रहे। इन वरिष्ठ साथियों में से शरद जोशी जी आज अपने लगभग 50 वर्षों के अनुभव के साथ सक्रियता से पत्रकारिता का अलख जगाए हुए हैं। वहीं मोहन व्यास जी पत्रकारिता से विरक्त होकर सामाजिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

1980 से 1990 दशक में कई लोगों ने पत्रकारिता क्षेत्र में कदम रखा। इनमें श्री सुरेश पंड्या, श्री रमेश टांक, श्री दिलीप पाटनी, श्री (स्व.) अमृत नलवाया, श्री श्रेणिक कोठारी, श्री (स्व.) इंदरमल कटारिया, श्री (स्व.) तेजमल लोढ़ा, श्री (स्व.) गोविंदलाल वोरा, श्री रमेश मिश्र, श्री उमेश मिश्र, श्री अजीत लालवानी, श्री (स्व.) रमेश लालवानी, श्री (स्व.) राजेन्द्र भंडारी, श्री राजेन्द्र दवे, श्री पुरुषोत्तम दवे, श्री (स्व.) रमेश शर्मा, श्री (स्व.) गोपाल सिंह कुशवाह, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री (स्व.) रामनाथ शुक्ल, श्री (स्व.) शांतिलाल कांठेड़, श्री (स्व.) सुशील नाहर, श्री डी. पी. सिंह, श्री आरिफ कुरैशी, श्री तुषार कोठारी आदि शामिल हैं। ये सभी लगातार पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रहे।

19 मार्च 1993 में मप्र के फर्म्स एंड सोसायटी विभाग में रतलाम प्रेस क्लब का विधिवत पंजीयन (क्रमांक US/475 Region MP) कराया गया। सर्वानुमति से श्री सुरेश पंड्या को पंजीकृत रतलाम प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनाया गया। वे 3 वर्ष तक अध्यक्ष पद पर काबिज रहे। इस दौरान रतलाम प्रेस क्लब का विधिवत कार्यालय मेहंदी कुई बालाजी के सामने तत्कालीन नगर सुधार न्यास के भवन में प्रारम्भ किया गया। सदस्यों ने एकमत से अपना अलग से पत्रकार भवन बनाने का संकल्प भी इसी दौरान पारित किया। यह संकल्प वर्ष 1996 में साकार रूप ले सका। श्री पंड्या के बाद राजेश जैन ने संस्था की बागडोर संभाली। इसके बाद क्रमशः श्री शरद जोशी, श्री दिलीप पाटनी, श्री उमेश मिश्र, श्री राजेश मूणत, श्री सुरेंद्र जैन, श्री राजेश जैन अध्यक्ष रहे। वर्तमान मुकेश पुरी गोस्वामी यह दायित्व रहे हैं। इनमें से श्री राजेश जैन सर्वाधिक पांच बार, श्री (स्व.) सुरेश पंड्या, श्री शरद जोशी, श्री दिलीप पाटनी और श्री उमेश मिश्रा दो-दो बार, श्री राजेश मूणत और श्री सुरेंद्र जैन एक-एक बार अध्यक्ष रहे। वर्तमान अध्यक्ष श्री मुकेश पुरी गोस्वामी का भी यह दूसरा कार्यकाल है।

इन्होंने सचिव के रूप में निभाया साथ

उक्त सभी अध्यक्षों के साथ सचिव के रूप में श्री (स्व.) अमृत नलवाया, श्री (स्व.) गोपाल सिंह कुशवाह, श्री रमेश टांक, श्री (स्व.) सुशील नाहर, श्री श्रेणिक बाफना, श्री उमेश मिश्रा, श्री राजेश मूणत, श्री तुषार कोठारी, श्री सुजीत उपाध्याय, श्री अरुण त्रिपाठी, श्री मुकेश पुरी गोस्वामी तथा श्री यश शर्मा ‘बंटी’ ने सहयोग किया। इनमें से श्री नाहर चार बार, श्री टांक और श्री शर्मा दो-दो बार जबकि अन्य सभी एक-एक बार सचिव रहे।

सदस्यों की एकजुटता और आपसी समन्वय के कारण ही आज रतलाम प्रेस क्लब को शहर के पत्रकारों की मातृ संस्था होने का गौरव प्राप्त है। संस्था में कई प्रादेशिक संगठनों के सदस्य भी हैं लेकिन वे भी इसे ही अपनी मातृ संस्था मानते हैं और अपने साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने में विश्वास रखते हैं।

रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव

Connect on WhatsApp...