• pressclubrpc@gmail.com
  • +91 9993444343 & +91 8319455855

चेतन्य काश्यप

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यन मंत्री, मप्र

रतलाम प्रेस क्लब सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों में हमेशा आगे रहा है। यह चिंतन भी करता है और अपने दिवंगत पत्रकारों की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाते हुए सदस्यों का सम्मान भी करता है। यहां के पत्रकारों ने अपनी लेखनी के बल पर देश ही नहीं, विदेश में भी पहचान बनाई है।

राजेश लाल मेहरा

चेयरमैन - मप्र लोक सेवा आयोग

महर्षि नारद जी की ही तरह पत्रकारों को भी हर बात सबसे पहले पता चल जाती है। पत्रकार के पैरों के छालों से ही लोकतंत्र मजबूत और सुंदर होता है। कोई पत्रकार जितना भटकेगा और संवाद करेगा, समाज को उतना ही कम भटकना पड़ेगा। रतलाम के पत्रकारों में यह विशेष्य है।

आशीष जोशी

पूर्व प्रधान संपादक - लोकसभा टीवी

देश की एकता और अखंडता को कोई नुकसान न हो, इसमें पत्रकारों अहम् भूमिका है। रतलाम के पत्रकारों और पत्रकारिता की दिशा हमेशा से सकारात्मक रही है। आज भी रतलाम जैसे छोटे शहरों से जो पत्रकारिता हो रही है, वह मौजूदा बाजारवाद के फेक नेरेटिव से दूर है।

मनोज सिंह

पूर्व डीआईजी - रतलाम रेंज

अपनी 30 साल की पुलिस सेवा में कई जिलों में विभिन्न पदों पर रहने के दौरान रतलाम की पत्रकारिता को सर्वश्रेष्ठ पाया। यहां के पत्रकारों में जिम्मेदारी और समाज के प्रति कर्तव्य का गहरा भाव है। चंद महीनों में ही यहां के पत्रकारों से काफी नजदीकी हो गई।

नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी

पूर्व कलेक्टर - रतलाम

जिस जिले का प्रशासन, राजनेता और मीडिया सकारात्मक हों, उनमें समन्वय हो वहां समाज निश्चित तौर पर विकसित होता है। इस मामले में रतलाम प्रेस क्लब और यहां के पत्रकार बेहद सकारात्मक हैं। रतलाम प्रेस क्लब की अपने सदस्यों के सम्मान की परंपरा अनुकरणीय है।

सिद्धार्थ बहुगुणा

पूर्व एसपी - रतलाम

पुलिस और पत्रकारों का काम लगभग एक जैसा ही है। इसलिए हमें एक-दूसरे का भाई कह सकते हैं। समाज में सृजन के लिए जितनी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की है, उतनी ही पत्रकारों की भी है। रतलाम की पत्रकारिता और पत्रकारों के मामले में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है।

Connect on WhatsApp...