• pressclubrpc@gmail.com
  • +91 9993444343 & +91 8319455855

Event Start Date

September 27, 2025

Event End Date

September 27, 2025

Address

श्रीजी पैलेस मैरिज गार्डन, बरबड़ के पास, सैलाना रोड,
रतलाम - 457001, मध्य प्रदेश

उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार - 2024

पत्रकारिता के भाल पर उत्कृष्टता का तिलक : रतलाम प्रेस क्लब का उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार 2024 का आयोजन 27 सितम्बर को

रतलाम। रतलाम प्रेस क्लब द्वारा 27 सितम्बर (शनिवार) को बरबड़ रोड स्थित होटल श्रीजी पैलेस में सुबह 10:30 बजे से “पत्रकारिता के भाल पर उत्कृष्टता का तिलक” शीर्षक से उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार-3 समारोह का आयोजन किया जाएगा।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी एवं सचिव यश शर्मा (बंटी) ने बताया कि समारोह में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कश्यप मुख्य अतिथि होंगे। महापौर प्रह्लाद पटेल, कलेक्टर राजेश बाथम तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन में 14 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक पुरस्कार के रूप में ₹11,000 नगद एवं शील्ड दी जाएगी।

युवाओं और नए पत्रकारों के लिए अनूठा मंच

पूरे प्रदेश में रतलाम प्रेस क्लब ही ऐसा अनूठा प्रेस क्लब है, जहाँ युवाओं और नए पत्रकारों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके लिए  प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जाती हैं। इस वर्ष भी प्रेस क्लब ने पत्रकारों से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब एवं फोटोग्राफी श्रेणी में आवेदन आमंत्रित किए थे। साथ ही, खेल और कृषि की दो विशेष श्रेणियाँ भी जोड़ी गईं।

प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने लिया निर्णय

आमंत्रित प्रविष्टियों में 1 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक की सर्वश्रेष्ठ खबरें शामिल थीं। इनका चयन भोपाल और इंदौर के वरिष्ठ पत्रकारों की निर्णायक समिति द्वारा किया गया।

14 पुरस्कार पुरस्कार दिए जाएंगे

  • प्रिंट मीडिया के लिए 3 पुरस्कार
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए 3 पुरस्कार
  • डिजिटल मीडिया के लिए 3 पुरस्कार
  • प्रेस फोटोग्राफी के लिए 1 पुरस्कार
  • खेल पत्रकारिता के लिए 1 पुरस्कार
  • कृषि पत्रकारिता के लिए 1 पुरस्कार
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 1 पुरस्कार
  • पाक्षिक/साप्ताहिक के लिए 1 पुरस्कार

स्मृतियों को संजोने का प्रयास

पुरस्कारों की घोषणा कार्यक्रम के दौरान ही होगी, जिसे उस समय तक गोपनीय रखा जाएगा। रतलाम प्रेस क्लब द्वारा दिए जाने वाले सभी पुरस्कार शहर के दिवंगत और ख्यात पत्रकारों के नाम पर समर्पित हैं, ताकि उनकी स्मृतियाँ अमर रहें और नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके।

तीसरी शृंखला की गूंज

यह आयोजन अपनी तरह की तीसरी शृंखला है। इससे पहले दो बार समारोह का सफल आयोजन हो चुका है, जिसे प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से सराहना मिली थी। प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने बताया कि समारोह की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। आयोजन में रतलाम के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पत्रकारों की उपस्थिति रहेगी।

Event Location Map

Share This Event

Connect on WhatsApp...